महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य के विकास से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।”

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि गढ़चिरौली माइनिंग हब, नागपुर एयरपोर्ट, स्थानीय निकायों के लिए वित्त आयोग निधि आदि के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई है। राज्य सरकार ने गढ़चिरौली में इस्पात क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है और गढ़चिरौली अब देश के इस्पात शहर के रूप में विकसित हो रहा है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र को गढ़चिरौली को खनन केंद्र के रूप में विकसित करने में सहयोग करना चाहिए। साथ ही नागपुर एयरपोर्ट के काम में तेजी लाई गई है। एयरपोर्ट के काम में आ रही बाधाएं जल्द ही दूर की जाएंगी।

चर्चा में एक विषय यह था कि स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग से यथाशीघ्र धनराशि प्राप्त होनी चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी मामलों में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री ने विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) आयोजित करने का अवसर महाराष्ट्र को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। यह शिखर सम्मेलन 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर आईआईटी की तर्ज पर मुंबई में भी आईआईसीटी (भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान) की स्थापना की जाएगी और इसके लिए केंद्र सरकार धनराशि भी उपलब्ध कराएगी। सीएम फडणवीस ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

क्या कांग्रेस अब भी अनुच्छेद 370 और 35ए से प्यार करती है? : तरुण चुघ

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *