लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु बैठक 

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन,2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक जया लक्ष्मी की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों के ड्यूटी का प्रथम रैण्डमाईजेशन किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान उपस्थित रहें। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 की मतगणना कार्मिकों के ड्यूटी का आज प्रथम रैंडमाईजेशन किया गया, लो0स0सा0नि0,2024 की मतगणना के लिए 76 पार्टियों का गठन किया गया है, जिसमें 56 पार्टियों द्वारा टेबल पर मतगणना का कार्य करेगी, 8 पार्टियां आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 के टेबल पर कार्य करेंगी, और 12 पार्टियो कों रिजर्व में रखा गया है, जिनकी ड्यूटी आवश्यकतानुसार लगायी जायेगी। इसी प्रकार से विधान सभा उप निर्वाचन दुद्धी की मतगणना के लिए 19 पार्टियों का गठन किया गया है, जिसमंें से 14 पार्टियां टेबल पर कार्य करेंगी, 2 पार्टियां आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 के टेबल पर कार्य करेगी, जिसमें 3 पार्टियांे को रिजर्व में रखा गया है, जिनकी ड्यूटी आवश्यकता के अनुसार लगायी जायेगी। इसी प्रकार से माईक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु 120 क्रिटिकल पोलिंग सेन्टर हेतु, 131 माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रैण्डमाईजेशन सम्पन्न किया गया, जिसमें से 11 माइक्रो आब्जर्वर को रिजर्व में रखा गया है। माईक्रो आब्जर्वर को विधान सभा आवंटित कर दिया गया है, जिनका प्रशिक्षण 27 मई,2024 को पूर्वान्ह 09.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री विवाह योजना.! लूट की चारागाह बना जनपद-आइपीएफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *