खनन विभाग ने महाविद्यालय परिसर में अवैध रूप से रखे 6000 घनफिट बालू एवं 700 घनफिट स्टोन को किया जप्त
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार खनन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न जगहो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसमें अवैध बालू ढुलाई का मामला हो या अवैध भंडारण का हो खनन विभाग लगातार कार्रवाई करते हुए ऐसे माफियाओं पर नकेल कसने हुए मामला भी दर्ज करने का काम कर रही है फिर एक बार खनन विभाग ने विभिन्य स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया जिसमें दुग्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में अवैध रूप से बालू लगभग 6000 घनफिट एवं स्टोन चिप्स लगभग 700 घनफिट भंडारित किया हुआ पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया। खनन विभाग ने महाविद्यालय के निदेशक सह सेक्रेटरी से खनिजों से संबंधित कागजातों की मांग की है जिसके बाद अग्रेत्तर करवाई विभाग द्वारा की जाएगी।उक्त अभियान में खान निरीक्षक, जितेंद्र कुमार महतो ,खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे