स्टोन चिप्स भंडारण पर खनन विभाग ने लिया एक्शन, प्राथमिकी दर्ज

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो : खनन विभाग ने पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत काछो , टोला के बुटवारिया में अवैध रुप से स्थापित क्रेशर स्थल की छापेमारी की. जिसमे उक्त स्थल पर बिना भंडारण अनुज्ञप्ति के भंडारण एवम प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा था, उक्त स्थल पर स्टोन चिप्स लगभग 200 घनफिट पाया गया। जिसे जप्त कर पेक नारायणपुर थाना में अवैधकर्ता मंजूर आलम एवं अन्य के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सo अo निo नरेंद्र तिवारी, पेक नारायणपुर थाना एवम पुलिस बल मौजूद थे।

बीज,विक्रेताओं के लिए हुआ एक बर्षीय डिप्लोमा कोर्स का फाइनल एग्जाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *