बालू के अवैध खनन,परिवहन के कुल 35 मामलों में खनन विभाग ने की कार्रवाई
पत्थर ,कोयला के कई मामलों पर हुई कार्रवाई, कई वाहन जब्त, वसूला गया जुर्माना
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला खनन विभाग द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01/10/2024 से 11/11/2024 तक बोकारो जिलान्तर्गत अवैध खनन / परिवहन / भण्डारा के बावत की गई कार्रवाई का ब्योरा निम्न हैं। दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 से 11 नवम्बर, 2024 तक जिलान्तर्गत बालू के कुल 35 मामलों में 179 टन बालू सहित कुल 45 वाहनों को जप्त किया गया, जिसमें कुल 08 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 2,40.000/- रू0 के राजस्व की वसूली की गई।दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 से 11 नवम्बर, 2024 तक *पत्थर के कुल 07 मामले संज्ञान में आये, जिसमें 60 टन पत्थर सहित कुल 05 वाहनों को जप्त किया गया, जिनसे 1,02,500/- रू० के राजस्व की वसूली की गई। दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 से 11 नवम्बर, 2024 तक कोयला के 07 मामलों में 508 टन कोयला सहित 09 वाहन जप्त किये गये, जिसमें 04 प्राथमिकी दर्ज की गई। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह ने जानकारी दी।