धनबाद-यूपीएस की कमियों को पूरा करने तक संघर्ष जारी रहेगा-मो ज़्याऊद्दीन
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी धनबाद-ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केन्द्रीय पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों ने गुरुवार को धनबाद कंट्रोल कार्यालय में “रेलकर्मियों से संपर्क अभियान” के दौरान विभिन्न सेक्शनों के कर्मचारियों से मुलाकात की। मौके पर ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि ईसीआरकेयू ने रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न स्थानीय और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान का निरंतर प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय धनबाद में ही नहीं मंडल के किसी भी संभाग में रेलकर्मियों के मुसीबत में ईसीआरकेयू के सदस्यों ने सहयोग किया है। रेलकर्मियों के निरंतर संघर्ष और आंदोलन और एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के कुशल नेतृत्व के बल पर एन पी एस के बदले यू पी एस लाया गया है। यह मात्र एक पड़ाव है, अंतिम लक्ष्य ओपीएस की प्राप्ति करना ही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूपीएस की जो भी कमियाँ खामियां हैं उसे भी जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा। कुछ रेलकर्मियों ने टीएल एसी कर्मचारियों को विद्युत सामान्य के अन्तर्गत लाए जाने की प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर अपनी व्यथा रखी। उन्हें मो ज़्याऊद्दीन ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर ईसीआरकेयू की नजर है और यह अंतिम चरण में है। बहुत जल्द यह प्रक्रिया पूरी करवा ली जाएगी। उन्होंने सभी से झंडा छाप पर मुहर लगा कर ईसीआरकेयू को विजय दिलाकर एक मजबूत संगठन बनाने का आह्वान किया।
यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि इसके पूर्व मो ज़्याऊद्दीन , सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा का कंट्रोल कार्यालय पहुंचने पर सक्रिय सदस्यों ने पुष्पहार और इंकलाबी नारों के साथ स्वागत किया । प्रतिनिधियों ने कंट्रोल कार्यालय परिसर में अवस्थित विभिन्न सेक्शनों में रेलकर्मियों से मुलाकात किया और एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी रखी। कंट्रोल कार्यालय धनबाद में पदस्थापित रेलकर्मियों ने खुले दिल से ईसीआरकेयू को अपना समर्थन देने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
इस अभियान में केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता,राजेश कुमार,वी डी सिंह,सरयू प्रसाद,सुदर्शन,आर के सिंह,एन के खवास,आशीष हलदार,फूलकंवर,राघवेंद्र,रंजीत यादव,सोनु,मुकेश तिवारी,संतोष कुमार,संजीव कुमार,उपेन्द्र यादव,उत्तम भट्टाचार्य,रीतु कुमारी,पूजा कुमारी,दीपक कुमार,सुमेश कुमार,संदीप मुखर्जी,पी के सिंह, अभिजित कुमार,एम के सिंह,रजत अग्रवाल,बी बी कुमार,शम्भू कुमार, सिंटू,सहित कई रेलकर्मी शामिल रहे।