विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने बोकारो परिसदन परिसर में पौधारोपण किया 

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो : राज्य के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के बोकारो आगमन पर बोकारो परिसदन उपायुक्त  अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक  हरविंदर सिंह समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व, सभी ने पुष्प गुच्छ देकर महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल  संतोष कुमार गंगवार, विधायक जमशेदपुर पश्चिमी के सरयू राय एवं विधायक बोकारो श्वेता सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बोकारो परिसदन परिसर में पौधारोपण किया।  राज्यपाल जिले के चास प्रखंड में युगान्तर भारती संस्था द्वारा तेलमच्चो, ब्रिज के समीप आयोजित ‘देवनद-दामोदर महोत्सव-2025’ में शामिल होने के लिए बोकारो आएं थे। बोकारो परिसदन पहुंचे जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय को जदयू कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि जल प्रवाह रहे प्रदूषण रहित रहे, इस दिशा में सरकार का कोई प्रयास नहीं है और अवैध तरीके से जहां बालू का दोहन हो रहा है तो लगता है कि सरकार की उसमें सहभागिता है सरकार को सोचना चाहिए सवाल उठना चाहिए कि नदी पानी के लिए है की नदी बालू के लिए है।

खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, बिना चालान के ट्रेक्टर को जप्त कर की गई प्राथमिकी दर्ज 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *