शादी की सालगिरह पर समीरा रेड्डी ने पति अक्षय वर्दे को खास अंदाज में दी बधाई

मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने रविवार को शादी की 11वीं सालगिरह पर पति अक्षय वर्दे के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की। सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने खास अंदाज में पति को शुभकामनाएं दी।

शेयर की गई तस्वीर में समीरा उनके पति अक्षय और दोनों बच्चों के साथ उनकी सास नजर आईं।

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अक्सर बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने प्यारा कैप्शन भी डाला। उन्होंने लिखा, “यह सब एक किस से शुरू हुआ! 11 एनिवर्सरी।”

पहली तस्वीर में लाल रंग की ड्रेस पहने समीरा पति के साथ खूबसूरत अंदाज में खड़ी नजर आईं। दूसरी फैमिली पिक्चर जोड़ा अपने बच्चों, बेटे हंस और बेटी न्यारा के साथ पोज देते नजर आ आए। अन्य तस्वीरों में रेड्डी अपनी सास और बच्चों के साथ पोज देती कैमरे में कैद हुईं।

समीरा रेड्डी साल 2014 में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से बिजनेसमैन अक्षय वर्दे के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। अभिनेत्री ने 2015 में बेटे हंस वर्दे और 2019 में बेटी न्यारा को जन्म दिया।

अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत, मजाकिया और विचारों से भरे पोस्ट से भरा पड़ा है। वह अक्सर अपनी सास के साथ मजाकिया पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही बीते साल, अगस्त में अभिनेत्री ने अपनी एक कैंडिड, नो-फिल्टर फोटो शेयर की और अपने स्ट्रेच मार्क्स पर खुलकर बात की थी।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “प्रिय स्ट्रेच मार्क्स, मैं तुमसे डरती थी, तुमसे नफरत करती थी, तुमसे शर्मिंदा होती थी, लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हें अपनाया, तुम्हें अपने कवच की तरह पहना और तुम्हें अपनी बाघ की धारियों की तरह प्यार किया, तब से मैं पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर महसूस कर रही हूं।

गरीबों की मदद के लिए चावल पर जीएसटी घटाया, नमकीन पॉपकॉर्न पर नहीं बढ़ाया कर : निर्मला सीतारमण

रेड्डी ने 2002 में सोहेल खान के साथ एक्शन-थ्रिलर ‘मैंने दिल तुझको दिया’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। समीरा ‘डरना मना है’, ‘जय ​​चिरंजीव’, ‘टैक्सी नंबर 9 2 11’, ‘अशोक’, ‘रेस’, ‘दे दना दन’, ‘आक्रोश’, ‘वेट्टई’ और ‘तेज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

समीरा की आखिरी रिलीज साल 2013 में आई कन्नड़ फिल्म ‘वरदनायक’ थी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *