स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ओएनजीसी ने गोमिया पंचायत के गुई अहरा (तालाब) के समीप कराया साफ सफाई

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया : ओएनजीसी सीबीएम परिसम्पति बोकारो के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केन्द्र के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गोमिया- पेटरवार मुख्य पथ के किनारे गोमिया पंचायत के गुही अहरा (तालाब) के पास लगभग 10 वर्षो से जमा कूड़े कचड़े और झाड़ियो की साफ़ सफाई का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि इस स्थल से होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोगो का आवागमन होता है। इस दौरान जमा कूड़े कचड़े के कारण दुर्गंध से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इसके अलावा आस -पास के दुकानदार व आमजन दुर्गन्ध से परेशान रहते थे। ओएनजीसी के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केन्द्र गोमिया के द्वारा यहां साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। संस्था के सचिव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ओएनजीसी सीबीएम परिसम्पति बोकारो के सहयोग से इस कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केंद्र के द्वारा किया जाएगा। ओएनजीसी के द्वारा चिन्हित सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम में गोमिया मुखिया बलराम रजक, आनंद यादव,दीपक करमाली,राधो करमाली, सुमित कुमार, विकास चौहान,गौतम चौहान, सरोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, गौतम बेलदार, टपू भुइयां, चौहान भूईआं,विकास कुमार, राजू भूईआं,टिंकू रबिदास, प्रशांत बेलदार मुख्य रूप से मौजुद थे।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड में चल रहीं विभिन्न सड़क निर्माण योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *