स्वावलम्बी भारत अभियान की कार्यशाला सह स्वदेशी स्वावलम्बी उद्यमिता सप्ताह का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 27ता०बोकारो।सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी के विशाल प्रांगण में स्वावलम्बी भारत अभियान की कार्यशाला सह स्वदेशी स्वावलम्बी उद्यमिता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अतिथियों एवं विद्यालय प्राचार्य रण सुमन सिंह  के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यशाला में मंच के प्रांतीय संपर्क प्रमुख एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री अजय चौधरी ने स्वदेशी एवं नए उद्यम की विशेषता से कैसे भारत को पुनः स्वावलम्बी बनाया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक जनवृत 1 के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार  ने बैंक द्वारा किस प्रकार अलग अलग योजनाओं का लाभ उठा कर नए उद्यम स्थापित करने की बात कही। शैलेंद्र कुमार पांडे जो कि उद्यमी हैं उन्हें स्वदेशी स्वावलम्बन प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने अपने अनुभव को भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया जो की भविष्य में नये उद्यम लगाने में मदद करेगा। विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सिद्धेश नारायन दस ने भी स्वावलम्बी भारत अभियान को आभार प्रकट लेते हुए अपने विद्यालय कि बच्चों को बताया की उद्यमिता से ही स्वावलम्बन सम्भव ऐसी बात कही और उन्होंने स्वदेशी का महत्व बताते हुए कहा की स्वदेशी वस्तुओं का महत्त्व वास्तव में बहुत ही अधिक है। स्वदेशी का अर्थ है, वह वस्तुएं या सामग्री जो हमारे भारत देश में निर्मित होती हैं स्वदेशी कहलाती हैं। हमें चाहिए कि हम इन स्वदेशी कंपनियों का प्रचार प्रसार करें और स्वदेशी अपनाएं, जिससे हमारा भारत देश आर्थिक रूप से मजबूत हो। स्वदेशी वस्तुएं जब लोग खरीदते हैं तो उसका पैसा हमारे अपने देश में ही रहता है। जिससे देश तेजी से विकास करता है और देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं। जब देश के लोगों को स्वदेशी वस्तु का उपयोग करने की आदत लगती है, तो यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। उद्यमी अश्वनी कुमार सिंह ने भी विशेस रूप से विद्यार्थियों को कार्यशाला एवं कार्यक्रम की महत्वत्ता को समझाया । मंच का संचालन करते हुए जिला समन्वयक स्वालंबी भारत अभियान शशांक शेखर ने भी बताया की इस प्रकार से बोकारो के अन्य सभी विद्यालयों एवं कॉलेज में कार्यशाला सह स्वदेशी स्वावलम्बी उद्यमिता सप्ताह मनाने की बात कही। इनके साथ  कुमार संजय जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच,  पी के सिन्हा स्वदेशी सह संयोजक जागरण मंच की भी उपस्थित रही। इसी कार्यक्रम में भैया बहनों के साथ आचार्य, दीदी जी एवं कर्मचारी बंधु भगिनी की भी उपस्थिति रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ आचार्य शंभू कुमार ने किया और इन्होंने ही शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

जाति, धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन मताधिकार का प्रयोग करें- महामहिम राज्यपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *