विधुत आपूर्ति व्यवस्था से नाराज लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच जताया आक्रोश
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में खराब विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोश
कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र-शनिवार को विधुत आपूर्ति सहीढंग से न होने पर आजिज आकर दर्जनों लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में खराब विद्युत आपूर्ति को लेकर चोपन हाइडिल स्तिथ उपकेंद्र पर पहुंचकर आक्रोश जताते हुए और आपूर्ति को बंद करा दिए जिसके बाद विजली विभाग में हड़कंप मच गया जानकारी होते ही मौके पर मीटर के एसडीओ पहुंचकर नाराज लोगों से बात करने लगे लेकिन लोगों का कहना था कि जबतक कोई जिम्मेदार नहीं आता है तब-तब आपूर्ति बंद रहेगी लगभग दो घंटे इंतजार के बाद मौके पर बिजली विभाग के जेई पहुंचे जिसके बाद लोगों ने सवाल पर सवाल उठाने लगे ।
बताते चलें कि नगर व ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है लगातार केबल बाक्स जलने से आपूर्ति आठ से दस घंटे तक बाधित हो जा रही है जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि बिजली के अभाव में पूरी रात जाग कर काटनी पड़ रही है लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी जबाब दे दे रहे हैं नगर के दुकानदार बिजली न रहने से पेयपदार्थ नही बेच पा रहे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर शनिवार को दर्जनों लोग पावर सबस्टेशन पहुंच कर खराब बिजली आपूर्ति को लेकर सब स्टेशन का लाइन बंद करवा दिये जिसके कारण नगर में करीब दो घंटे तक बिजली ठप रही।
इधर लोगों के आने की सूचना पर नगर थाना पुलिस भी पावर सब स्टेशन पहुंच गई मौके पर पहुंचे लोगों से विद्युत अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने भरोसा दिलाया कि बिजली आपूर्ति में जल्दी सुधार होगा। मौसम की खराबी के कारण समस्या हुई है और कुछ मौके पर तकनीकी खराबी के कारण समस्या हो रही है। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है जहां जहां केबल बाक्स लगे हैं वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर खराब होती जा रही बिजली आपूर्ति को लेकर नगर के लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश गहराता ही जा रहा है। इस दौरान रहे । कमल किशोर सिंह, संजय जैन, सत्यप्रकाश तिवारी,राजेश अग्रहरी, विकास चौबे, धर्मेंद्र जायसवाल,सभासद सुशील शाहनी,धर्मेश जैन, सुशील पाण्डेय, अनिल शर्मा,पम्मी केशरी, सोनू मोदनवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे |