मुख्यमंत्री के दौरा पर लोगों की नजर.! अवैध परमिट धंधे में लिप्त लोगों के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हो.! भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के संपत्तियों की CBI-IB से जांच हो.!

– 6 दिन में करोड़ों रुपए की सरकारी राजस्व की चोरी, खुलासा न होना बना चर्चा का विषय.?
– छोटी-छोटी चोरी पर तत्काल जेल.! बड़े राजस्व चोरी पर हो रहा है जिले में खेल.?
–मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों के बीच मचा हलचल, सभी की नजर मुख्यमंत्री पर.?
ए के गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.सोनभद्र/लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे को लेकर अधिकारियों के बीच हलचल मच गई है.! जनपद सोनभद्र में अवैध खनन धंधे के बाद.? अब तथाकथित पट्टा धारकों, सफेदपोश नेताओं, अधिकारियों द्वारा अवैध परमिट के धंधे का बड़ा खेल किये जाने से उत्तर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की चोरी हो रही है.? कई पट्टा धारा तो ऐसे हैं कि बिना खनन किए ही बड़े पैमाने पर एम एम 11 (परमिट) उठाकर खुलेआम ऊंचे रेट पर बेचने का धंधा कर रहे हैं.! वैद्य-अवैद्य परमिट के इस खेल में विभागीय अधिकारियों, सफेद पोस नेताओं, खनन पट्टाधारको, पासरों का सिडिकेट का शासन प्रशासन सत्ता पर हावी होना.! अवैध धंधे मामले का खुलासा न होना.! मामले को दबाया जाना.! मामले को रफा-दफा किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां खनन माफिया, अवैध धंधे में लिप्त लोगों, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है, बुलडोजर चलाया जा रहा है वही जनपद दौरे व समीक्षा के दौरान भ्रष्टाचार के उक्त मामले को मुख्यमंत्री द्वारा कितना गंभीरता से लिया जाता है लोगों की नजर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम व बैठक पर टिका है कि अवैध परमिट धंधे के सिडिकेट व अवैध धंधे बाजो का संरक्षण दाता आखिर है कौन.? उक्त मामले की सीबीआई आईबी जांच कराई जाए.! जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के कारनामे व सिंडिकेट का खुलासा हो.!
सूत्रों की माने तो खनन क्षेत्र में परमिट के अवैध धंधे का यह पहला खेल नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह का खेल व हेराफेरी हुई किंतु मामले को दबा दिया गया, 6 दिन में करोड़ों के सरकारी राजस्व चोरी होने के मामले पर खान विभाग द्वारा खुलासा करते हुए तथाकथित पट्ट धारकों पर FIR दर्ज कराया था किंतु मामले का अभी तक खुलासा नहीं हुआ.! न ही उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी न होना.! मामले को पूरी तरह से दबाये जाने की साजिश को लेकर शासन प्रशासन विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली का संदिग्ध होना.? 250 रूपए के परमिट को खुलेआम 1400 रुपए में बेचा जाना.! तथाकथित पट्टा धारकों द्वारा बिना खदानों में खनन किए ही खुलेआम परमिट बेचकर मोटी कमाई करना.! खदानों में खनन हो या ना हो उनसे कोई लेना देना नहीं है सिर्फ परमिट बेचना उनका धंधा हो गया है.! जनप्रतिनिधि का समस्याओं के प्रति पूरी तरह से मौन बना रहना चर्चा का विषय बन गया हैं.!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में माफियाओं व सरकारी राजस्व की चोरी करने वाले व भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय अधिकारियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान व कार्यवाही की खुलेआम धज्जियां उड़ाया जाना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है चर्चा है कि सिर्फ छोटे मोटे लोग ही अपराधी होते हैं.? बड़े बड़े लोग नहीं.? छोटी-छोटी चोरी व मामले का तत्काल खुलासा व कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाता है.! और करोड़ों रुपए के सरकारी राजस्व चोरी पर शासन-प्रशासन सरकार के जनप्रतिनिधियों का मौन बने रहना जो अज्ञात व चर्चा का विषय बन गया है चर्चा है कि मुख्यमंत्री द्वारा सोनभद्र दौरे के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के ऊपर कब कार्यवाही करते हैं.? बुलडोजर चलाते है.? अवैध संपत्तियों को जप्त करते हैं अब सभी लोगों की नजर मुख्यमंत्री के जनपद दौरे पर टिका होना चर्चा का विषय बन गया है.?

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे










