प्रधानमंत्री ने किया अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो। बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में ‘अमृत भारत योजना’ के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह विधायक बोकारो बिरंची नारायण, मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला के साथ-साथ अन्य विशिष्टगण उपस्थित थें।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला द्वारा माननीय सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक बिरंची नारायण एवं अन्य प्रतिष्ठित महानुभावों का स्वागत से किया गया। इस समारोह में बोकारो रेलवे स्टेशन की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों को एनिमेटेड श्रव्य-दृश्य के माध्यम से दर्शाया गया। ततपश्चात सांसद धनबाद तथा विधायक बोकारो ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगो को संबोधित किये। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आद्रा और बोकारो के विभिन्न स्कूलों में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इन कार्यक्रमों में विजयी हुए छात्रों व छात्राओ को सांसद एवं विधायक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस सफलता पूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से अमृत भारत योजना के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के अन्तर्गत बोकारो स्टेशन पर क्रियान्वित होने वाले विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ।