“मौनी अमावस्या के विशेष आस्था के पर्व पर प्रसाद वितरण”-प्रवक्ता संजय सर्राफ

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रांची-कुंभ मेले से सैकड़ों श्रद्धालुओं, रिश्तेदारों-नातेदारों, मित्रों बंधु बांधवों के सकुशल लौट कर आने और इस महान तीर्थ यात्रा को पूरा करने के उपलक्ष्य में भदानी बिल्डकॉन प्रा. लि. झुमरीतिलैया झारखंड के स्व. दयाराम भदानी की स्मृति में अपने पिता प्रवीण भदानी की शुभकामनाओं के साथ श्रेयस भदानी ने आत्मीयता एंव पूर्ण श्रद्धा के साथ अपने और अपनी सहयोगी अनन्या मंगल के हाथों समाज, परिवार से उपेक्षित घर परिवार से अलग राधारानी कुष्ठ आश्रम इटकी रोड़ मे रहने वाले 200 से कुष्ठ रोगियों के बीच दोपहर का भोजन प्रसाद के रूप में वितरित किया.

सेवा विभाग विश्व हिन्दू परिषद झारखंड के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस आयोजन की व्यवस्था प्रांत सह-सेवा प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल और प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह मुंडा और जितेन्द्र महतो ने अपने सहयोगियो मित्रों ने की थी. अभी 10 दिन पूर्व राधा रानी कुष्ठ आश्रम निवासी राजू कुमार का प्राकृतिक कारणों से देहवासन हो गया था, जिनका दाह संस्कार हरमू घाट पर विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था. स्व राजू कुमार की अपनी बहन और भाभी ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कुष्ठ आश्रम के स्वर्गीय राजू के सहयोगियों के साथ मिलकर पुण्यात्मा की सद्गति के लिए सभी ने मिलकर प्रार्थना की.

ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या जो हिंदू आस्थाओं का एक प्रमुख पर्व है पर गरीबों को भोजन और अन्नदान विशेष फलदायी होता है. इस निमित्त दिया गया दान बहुत महत्व का होता है सेवा विभाग विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता संजय सराफ जी ने बताया कि श्रेयस भदानी जी इसी प्रकार शनिवार को पहाड़ी मंदिर रांची के पीछे सृजन हेल्प परिवार के मंदबुद्धि व मुख बधिर विशेष बच्चों के बीच जो कि भगवान शिव के साक्षात गण कहलाते हैं, अपने हाथों शनिवार एक फरवरी को प्रसाद भोजन के रूप में अपनी सहयोगी अनन्या मंगल के साथ वितरित करेंगे.

खनन विभाग ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर किया जप्त, कर रहे है माफिया नदियों से बालू का उठाव और जंगलो मे स्टॉक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *