प्रधानमंत्री ने किया विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास”
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 27ता०बोकारो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 554 विभिन्न स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत और 1500 विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से शिलान्यास किये। इस अवसर पर आद्रा मंडल के 6 प्रमुख स्टेशनों पुरूलिया, बांकुडा, बर्नपुर, बिष्णुपुर, आद्रा और जयचंडी पहाड़ सहित 50 विभिन्न स्थानों पर शिलान्यास कर्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने इन कार्यकर्मों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिनमे तीन-सांसद डॉ सुभाष सरकार/शिक्षा राज्य मंत्री/भारत सरकार, सौमित्रा खा/सांसद/बिष्णुपुर, चंद्रा प्रकाश चौधरी/सांसद/गिरिडीह तथा 10 विधायक- अमरनाथ सखा/विधायक/रघुनाथपुर, नदियार चांद बाउरी/विधायक/पारा, दिबाकर घरामी/विधायक/सोनामुखी, अग्निमित्रा पॉल/विधायक/आसनसोल पश्चिम, नीलाद्रि शेखर दाना/विधायक/बांकुडा, सत्यनारायण मुखोपाध्याय/विधायक/छतना, विवेकानंद बाउरी/विधायक/रघुनाथपुर, सुदीप कुमार मुखर्जी/विधायक/पुरुलिया, बानेश्वर महतो/विधायक/बलरामपुर और नरहरि महतो/विधायक/जयपुर विभिन्न स्थानों पर शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों को निबंध और चित्रांकन के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में आद्रा मंडल की कुल परियोजना लागत – Rs 535.23 करोड़, जिस्म अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कुल 12 स्टेशनों का पुनर्विकास कुल Rs 270.14 करोड़ के लागत से हो रहा हैं। जिसमे पुरुलिया लोक सभा क्षेत्र के स्टेटिनो के विकास कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 218.78 करोड़ है, जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 4 स्टेशनों (पुरुलिया , आद्रा, अनारा एवं बराभूम ) का पुनर्विकास कुल Rs 110.16 के लागत से तथा साथ ही क्षेत्र में 48.54 cr के लागत से 8 LHS, 8.49 cr की लागत से 2 subway, 49.14 cr की लागत से 1 ROB तथा 8.49 cr की लागत से 1RUB निर्माण किया जाना शामिल है तथा बाँकुड़ा लोक सभा के क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 114.29 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (बाँकुड़ा , जयचण्डीपहाड़ एवं मधुकुंडा ) का पुनर्विकास कुल Rs 71.93 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 8.49 cr की लागत से 5 LHS और 6.45 cr की लागत से 1 RUB का निर्माण किया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त बिष्णुपुर लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 129.13 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुल एक स्टेशन ( बिष्णुपुर स्टेशन ) का पुनर्विकास कुल Rs 33.49 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 25.52 cr की लागत से 5LHS, 22.30 cr की लागत से 4 RUB और 43.15 cr की लागत से 1 ROB का निर्माण किया जाना शामिल है। झाड़ग्राम लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 50.40 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (गरबेता, शालबोनी एवं चंद्रकोणा रोड ) का पुनर्विकास कुल Rs 34.15 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 16.25 cr की लागत से 3 LHS का निर्माण , बर्धमान पूर्व लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों के विकास कर्यो की कुल परियोजना लागत Rs 5.97 करोड़ है जिसमे 2 (LHS) का निर्माण और मिदनापुर लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 5.62 करोड़ है जिसमे 1 (LHS) का निर्माण किया जाएगा। साथ ही असनसोल लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 11.04 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1 स्टेशन (बर्नपुर) का पुनर्विकास कुल Rs 11.04 करोड़ के लागत से हो रहा हैं। इसके साथ ही झारखंड राज्य के आद्रा मंडल में पड़ने वाले स्टेशनो के विकास के कार्यो की कुल परियोजना लागत – Rs 255.02 करोड़ हैं । जिसमें अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कुल 3 स्टेशनों का पुनर्विकास कुल Rs 139.23 करोड़ के लागत से हो रहा हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के धनबाद लोक सभा क्षेत्र पड़ने वाले स्टेशनों के विकास के कार्यो की कुल परियोजनाओ लागत Rs 193.76 करोड़ है जिसके अंतर्गत 2 स्टेशनों (बोकारो स्टील सिटी एवं भागा ) का पुनर्विकास कुल Rs 121.42 करोड़ के लागत से हो रहा तथा बोकारो क्षेत्र में 22.07 cr के लागत से 4 LHS, 23.20 cr की लागत से 4 ROB तथा 18.82 cr की लागत से 3 RUB निर्माण और धनबाद क्षेत्र में 8.25 cr की लागत से 1 LHS का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त गिरीडीह लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 35.26 करोड़ हैं जिसमे 4 (LHS) का निर्माण किया जाएगा तथा राँची लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों के विकास कार्यो की कुल परियोजनाओ लागत Rs 26 करोड़ हैं जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1 स्टेशन (चांडील ) का पुनर्विकास कुल Rs 17.81 करोड़ के लागत से हो रहा हैं तथा इस क्षेत्र में 8.19 cr की लागत से 1 LHS का निर्माण शामिल है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे