रांची में वित्तमंत्री के हाथों सम्मानित किए गए बोकारो के रक्तवीर परिवार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी बोकारो : राँची में आर्कीड ब्लड सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर झारखण्ड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के हाथों शोनीत फाउंडेशन एवम आर्कीड हॉस्पिटल के तरफ से झारखण्ड राज्यस्तरीय रक्तवीरों एवम रक्तदान संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बोकारो की अग्रिणी रक्तदान संस्था बोकारो रक्तवीर परिवार, बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, हुमिनिटी सेवियर्स, एहसास फाउंडेशन एवम परिवार फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोकारो से संजय शर्मा, सब्बीर अहमद, मनोज कुमार, अमन, साहिल, साजिद, प्रवीण कुमार ने अपने अपने संस्थाओं की ओर से सम्मान प्राप्त किये।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे