बांग्ला खतियान को मानने से इनकार कर रहे हैं निबंधन पदाधिकारी,नवीस संघ ने किया विरोध।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो: विभाग के दिशा निर्देश के विरूद्ध कागजात की माँग करने करने पर झारखंड दस्तावेज नवीस संघ ने जिला अवर निबंधक पदाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया है की निबंधन कार्यालय द्वारा निबंधन हेतु उपस्थापित दस्तावेजों में मनगढ़ंत रूप से कागजातों की मांग कि जा रही है, जबकि विभाग द्वारा चेक लिस्ट के अनुसार दस्तावेज में सलंग्न करने का दिशा -निर्देश दी जा चुकी है, परन्तु उसका उलंघन करते हुए आम जनता एवं दस्तावेज लेखको से मनगढंत कागजातो की माँग की जा रही है। आम जनता एवं दस्तावेज लेखक सरकार के दिशा- निर्देशानुसार यथा संभव कागजातों का पूर्ण किया जा रहा है, परन्तु निबंधन पदाधिकारी द्वारा अतिरिक्त कागजातों की माँग की जा रही जिसे पूरा करने में आम जनता व दस्तावेज लेखक सक्षम नही है। उन्होनें अनुरोध करते हुए कहा है कि चेक लिस्ट के अनुसार निबंधन कार्य सम्पादित करने की कृपा की जाए अन्यथा आम जनता निबंधन कराने में असमर्थ है, जिससे राजस्व की क्षति हो रही है। इसकी सारी जिम्मेवारी निबंधन कार्यालय की होगी। बता दें की रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत चास मौजा में लगभग डेढ़ सौ मौजा है और जिसमें से 68 मौजा ही ऑनलाइन हुआ है वही चंदन क्यारी में 125 मौजा लगभग है जिसमें से 65 मौजा ही ऑनलाइन किया गया है। और ऑनलाइन में भी कई त्रुटियां होने के वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निबंधन कार्यालय में दस्तावेजों की जांच हेतु चेक लिस्ट में खतियान की सत्यापित प्रति में बांग्ला दस्तावेज को संलग्न करने पर बांग्ला दस्तावेज को न मानते हुए एलपीसी की मांग की जा रही है। झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा की बोकारो का इतिहास ही बांग्ला रहा है इसके कारण बांग्ला दस्तावेज भी लोगों के पास है लेकिन आज इस बांग्ला खतियान को मानने से इनकार किया जा रहा है तथा एलपीसी की मांग की जा रही है जिसमें भारी कमियां और त्रुटिया है जिसके कारण लोगों को निबंधन कराने में काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जूनियर विश्व कबड्डी विजेता सागर कुमार के बोकारो आगमन पर कबड्डी संघ करेगा भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *