केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.सोनभद्र-आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेणुकूट में पढ़ने वाले अरनव सहगल 96.8 प्रतिशत अंक के साथ ही बिजनेस स्टडीज एंड इकोनॉमिक्स के दो विषय में 100 में 100 नंबर लाकर पूरे जिले में दूसरा स्थान व लड़कों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला के यूनिट हेड राहुल सहगल के पुत्र अरनव सहगल आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में कक्षा बारहवीं में पढ़ता था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हायर सेकेंडरी का परिणाम घोषित होने अरनव सहगल का 96.8 प्रतिशत अंक के साथ ही बिजनेस स्टडीज एंड इकोनॉमिक्स के दो विषय में 100 में 100 नंबर लाकर पूरे जिले में दूसरा स्थान व लड़कों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राहुल सहगल ने बच्चे के परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे की मेहनत का परिणाम है जो उसका अच्छा अंक आया !