15 अगस्त से पहले संगरूर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

संगरूर, 13 अगस्त (आईएएनएस)। 15 अगस्त से पहले संगरूर एसएसपी के नेतृत्व में शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

एसएसपी श्वेत सरताज सिंह चाहल ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस से पहले हमने यह फ्लैग मार्च निकालने का फैसला किया है, ताकि शरारती गतिविधियों पर अंकुश लगाई जा सके। किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई ऐसा करे, तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। हम चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माहौल शांत रहे।”

उन्होंने कहा, “हम सभी जिलों को एकत्रित करके मौजूदा स्थिति को समझने का प्रयास कर रहे हैं। अगर हमें कहीं पर भी शरारती गतिविधियों के होने की आशंका रही है, तो हम वहां पर अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा रहे हैं, ताकि वहां पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देने से रोका जा सके। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में भी हमने पुलिस की गश्त बढ़ा दी है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो। हमारी यह मुहिम पिछले कुछ दिनों तक चलती रहेगी। संगरूर में हमने सभी सिक्योरिटी फोर्स को एकत्रित कर बड़ा फ्लैग मार्च करने का फैसला किया।”

उन्होंने कहा, “आज भी हमने फ्लैग मार्च किया, बुधवार को भी करेंगे। इसके लिए हमें सरकार की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है, ताकि हमारे अभियान में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो। इसके अलावा, हम औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं, ताकि किसी भी स्थिति को अप्रिय होने से रोका जा सके। लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता है, वो हम कर रहे हैं।”

झारखंड परिणाम से साफ है, बिहार में एनडीए सरकार जा रही है : मृत्युंजय तिवारी

–आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *