एसएमएस 2 और सीसीएस कर्मियों की हुई जीत, पुरानी अटेंडेंस प्रणाली फिर से हुआ लागू
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 27ता०बोकारो : बोकारो प्लांट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के विरोध में एचएमएस ने इसका पूर जोर विरोध करते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन किया था और आप्रति भी जताई थी जिसको लेकर आज बुधवार को एचएमएस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया. कहा गया कि सीजीएम साहब ने यह आश्वस्त किया की किसी का भी वेतन पर कोई कठिनाई नही आयेगी,पुरानी अटेंडेंस प्रणाली यथावत जारी रहेगी,आप सभी को ये सूचित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है की पूरे एसएमएस 2 सीसीएस के सभी कर्मचारियों ने अपनी इस्पाति एकता का परिचय देते हुए,अवैध रूप से लागू किए जा रहे बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली का पुर जोर विरोध किया जिससे प्रबंधन को पीछे होने को विवश कर दिया साथ पूरे बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी बिरादरी को यह संदेश देने में सफल हुए की हम एक थे,हैं और रहेंगे। इस विरोध में शामिल एसएमएस 2 सीसीएस के सभी कर्मचारियों ने नेतृत्व कर यह भी स्पष्ट किया की चाहे हमारी यूनियन की झंडे का रंग कोई हो, हम सब एक कर्मचारी होने के नाते सभी एक हैं,सभी यूनियन के पदाधिकारी तथा साधारण कर्मचारी भी एक साथ खड़े हुए, कर्मचारियों की इस जीत में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा यह स्पष्ट हुआ की जब तक हमारी मांगे नही पूरी हो जाती तब तक पुरानी अटेंडेंस प्रणाली लागू रहेगी। बता दें की इस लड़ाई में एचएमएस यूनियन सदस्यों की अहम भूमिका रही है तथा इस जीत की खुशी में एचएमएस सदस्यों में खुशी की लहर है।