ट्रेन में तस्कर कर रहे हैं भारी मात्रा में गांजा की तस्करी, लावारिस पड़ी 3 बैग में बरामद हुई 45 किलो,कीमत 4 लाख 52 हजार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी बोकारो : एएल एलपी धनबाद एक्सप्रेस में लावारिस हालत में पड़ी तीन बैगों को आरपीएफ ने जप्त किया है और उस बैंग से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है। आरपीएफ के अनुसार तीन बैंग में बरामद गांजा लगभग 45 किलो 280 ग्राम है और जिसकी कीमत 4 लाख 52 हजार से ऊपर की बताई जा रही है। आरपीएफ के अनुसार जब एसआई अरुणा उरांव, एएसआई मुकेश कुमार सिंह, एएसआई आशीष रंजन और एएसआई-डी.के.द्विवेदी बीकेएससी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी एससीएनएल/एडीआरए से ट्रेन नंबर 13352 (एएलएलपी- धनबाद एक्सप्रेस) के कोच नंबर एस/3 में तीन लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली। जीआरपी बीकेएससी के ड्यूटी अधिकारी को तुरंत मौखिक रूप से सूचना दी गई और लगभग 09.00 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर के बोकारो स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर, एसआई अरुणा उरांव, एएसआई डी.के.द्विवेदी, एएसआई एम.के.सिंह, एएसआई आशीष रंजन के साथ स्टाफ और सीआईबी यूनिट/आद्रा के अधिकारी और कर्मचारी उपरोक्त कोच में पहुंचे और कोच नंबर एस-3 की प्रयोगशाला के पास बंद हालात में पड़े 03 लावारिस ट्रॉली बैग का यात्रियों के साथ प्रारंभिक पूछताछ की गई लेकिन उपरोक्त ट्रॉली बैग का दावा करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। आरसीएफ ने सभी 03 लावारिस ट्रॉली बैग को ट्रेन में मौजूद टीटीई की मौजूदगी में उतारा गया और जीआरपी बीकेएससी के पहुंचने पर बरामद सामान को जीआरपी/बीकेएससी के अधिकारियों की मौजूदगी में बैगेज स्कैनर के जरिए स्कैन किया गया और उसके बाद उपरोक्त बरामद ट्रॉली बैग को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए आरपीएफ सहायक बूथ बीकेएससी में रखा गया। इसके अलावा पोस्ट कमांडर, आरपीएफ पोस्ट बोकारो ने बरामद वस्तुओं के बारे में दिनेश कुमार कैन, एएससी/आरपीएफ/आद्रा को सूचित किया और बीकेएससी रेलवे स्टेशन पर उनके पहुंचने पर बरामद वस्तुएं यानी तीन ट्रॉली बैग में 45 किलो 280 ग्राम गांजा (जब्त गांजा की कीमत लगभग रु. 4,52,800/-) बरामद किया गया। पहले ट्रॉली में (काला रंग) :- 15 बंडलों का वजन लगभग 15 किलो120 ग्राम था वही दुसरी ट्रॉली में (काला रंग) 15 बंडलों का वजन लगभग 15 किलो 040 ग्राम था तथा तीसरे ट्रॉली में (काला रंग) 15 बंडलों का वजन लगभग 15 किलो 120 ग्राम है।आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी के एएसआई-डी.के. द्विवेदी ने दिनेश कुमार कैन, एएससी/आरपीएफ/आद्रा की उपस्थिति में जब्त किया है और जब्त गांजा उचित पावती के साथ जीआरपी/बीकेएससी को सौंप दिया है जीआरपी/बीकेएससी द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। गांजा का यह बड़ी खेप आरपीएफ के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है देखा जाए तो आरपीएफ के कड़ी सुरक्षा का नतीजा है कि तस्करों में खौफ व्याप्त है जिसकी लाने की मनसा तो सफल हो गई लेकिन बोकारो के आरपीएफ की नजरों से नहीं बच सका और बैंग को छोड़कर रफु चक्कर होना पड़ा जिसके बाद हाथ लगे आरपीएफ ने सफलतापूर्वक बरामद गांजा को जप्त कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।