समाजसेवी बिनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी की खडी तीन वाहनों की गई जांच

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो : शहर के सेक्टर 6 डी समाजसेवी निवासी विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी की खडी तीन एसयूवी गाड़ियों की तलाशी ली गई। एसडीओ चास ओम प्रकाश ने सेक्टर 6 में चल रहे वोटर स्लिप बाटने के काम का मुआयना करने पहुंचे। उसी क्रम में उन्हें काले रंग की तीन गाड़िया काले शीशे के साथ खड़ी दिखी तथा तीनो का एक ही तरह का रजिस्ट्रेशन नंबर भी था इस पर एसडीओ चास को शक हुआ इस चुनावी मौसम में गाड़ियों का रंग-रुआब देखकर एसडीओ ने जब इसके बारे में पता की तो टीम के लोगो ने बताया गया कि वह तीनो एसयूभी गाडिया विनोद खोपड़ी की है। जिसका पहले आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर बोकारो पुलिस एक बार सीसीए लगा चुकी है। जिसके बाद एसडीओ ने पुलिस को सभी गाड़ियों की बढ़िया से जाँच करने का आदेश दे दिया। एसडीओ ने गाड़ियों के बारे में उपायुक्त बोकारो विजया जाधव नारायण राव को भी इसकी जानकारी दी। वही जांच -पड़ताल में वाहन से कोई भी संवेदनशील वस्तु बरामद नहीं हुई. शराब की बोतलें आदि मिली हैं। वही जानकारो और सहयोगियों के अनुसार यह सब मामला लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को समर्थन देने के चलते किया गया है। धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी को समाजसेवी विनोद कुमार ने समर्थन किया है जिसके चलते साजिश के तहत फसाने और परेशान करने के लिए खडी गाड़ियों की जांच पड़ताल की गई है। बता दें की विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी ने करोना काल में लोगो को बढ -चढकर मदद और सहयोग करने का काम किया था जिस दुख की घडी में अपनो ने जहा साथ छोड दिया था वही विनोद कुमार ने घर घर तक राशन पहुचाने का काम किया था और अपने स्तर से जितना हो सके लोगो को हर संभव मदद पहुचाया था इस दौरान लोगो का अपार जनसमर्थन भी मिला और सहयोग भी इसी का नतीजा रहा की समाजसेवी के रूप में लोग जानने और पहचाने लगे, चाहने वाले लोगो ने अपना भरपूर प्यार भी दिया। और वह समय था नगर निगम चुनाव की घोषणा की, नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद खुद मेयर प्रत्याशी और फिर महिला सीट की घोषणा के बाद अपनी पत्नी के नामों की घोषणा विनोद कुमार ने की थी लेकिन नगर निगम चुनाव ना होने के कारण मामला अधर में ही लटक कर रह गया और चुनाव टल गया जो अभी तक नगर निगम का चुनाव नही हो सका है।