लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) के स्टार प्रचारकों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां दी गई

झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने अपने स्टार प्रचारकों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी !

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रांची- लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने अपने स्टार प्रचारकों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी ! प्रदेश उपाध्यक्ष सह स्टार प्रचारक हरिनाथ साहू तथा राँची जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता , विधानसभा लोहरदगा सहित बिशुनपुर , राँची , हटिया , कांके , बेरमो और डुमरी में प्रचार-प्रसार एवं प्रवास करेंगे !

प्रधान महासचिव सह स्टार प्रचारक मो अजहर आलम , विधानसभा बरकट्ठा सहित धनबाद , बोकारो , सिंदरी , रामगढ़ , बोरियो , दुमका और पोड़ैयाहाट में प्रचार-प्रसार एवं प्रवास करेंगे ! प्रदेश महासचिव सह स्टार प्रचारक संजय स्नेही तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक प्रसाद साहू , विधानसभा भवनाथपुर सहित पांकी , डालटनगंज , छतरपुर , धनवार और गाण्डेय में प्रचार-प्रसार एवं प्रवास करेंगे !

प्रदेश सचिव सह स्टार प्रचारक कुंज बिहारी साव तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम विलास साव , विधानसभा माण्डु सहित बड़कागांव , हजारीबाग, चतर , बगोदर , जमशेदपुर पश्चिमी और चाईबासा में प्रचार-प्रसार एवं प्रवास करेंगे ! प्रदेश उपाध्यक्ष सह स्टार प्रचारक केदार साव , विधानसभा की शेष सीटों पर प्रचार-प्रसार एवं प्रवास करेंगे !

महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा सह स्टार प्रचारक कुमकुम देवी , अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह स्टार प्रचारक जयराम पासवान , अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह स्टार प्रचारक पवन तिग्गा दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में कुछ चिन्हित सीटों के लिए प्रचार-प्रसार एवं प्रवास करेंगे !

लालू परिवार को जमानत मिलने पर खुशी बोकारो राजद ने मनाया जश्न 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *