तारिक अनवर ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, कपिल सिब्बल ने कहा- इंडिया ब्लॉक का भविष्य बहुत उज्ज्वल

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या कांग्रेस पार्टी गठबंधन की राजनीति करेगी या फिर अकेले चलने का फैसला लेगी? इस पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। तारिक अनवर को यह सवाल उस समय उठाना चाहिए था जब केजरीवाल अपने प्रत्याशी हरियाणा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में खड़े कर रहे थे।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इंडिया ब्लॉक का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। शरद पवार ने कहा था कि यह एक राष्ट्रीय गठबंधन है, और राष्ट्रीय चुनावों में इसका महत्व बरकरार रहता है। लेकिन प्रदेश स्तर के चुनावों में, कोई राष्ट्रीय गठबंधन नहीं होता। तारिक अनवर ने जो तारीख बताई है उसमें कुछ सच्चाई है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें यह सवाल उस समय उठाना चाहिए था जब केजरीवाल अपने प्रत्याशी हरियाणा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में खड़े कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “उस समय जब वे खुद प्रत्याशी उतार रहे थे, तब इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए थी। मेरा तारिक अनवर से अच्छा संबंध है और मैंने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। फिर भी, इंडी गठबंधन के महत्वपूर्ण सहयोगी में टीएमसी भी है और ममता बनर्जी ने कहा है कि वे बंगाल का चुनाव अकेले लड़ेंगी। इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। ये सभी जिम्मेदार और अनुभवी नेता हैं, वे आपस में बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे।”

‘एक देश, एक कानून’ समय की मांग : प्रेम कुमार

बता दें कि तारिक अनवर ने पार्टी संगठन के प्रति भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है। कटिहार के सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे। साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन भी जरूरी हो गया है।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *