फरार चल रहा अपराधी देशी कट्टा गोली के साथ गिरफ्तार 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 23ता०बोकारो : दिनांक 26 मार्च को चास ब्लॉक के पीछे कुछ व्यक्तिओं को पिस्टल के साथ बैठे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर त्वरित कर्रवाई करते हुये एक अभियुक्त श्याम सिंह, पिता० रमेश सिंह बंशीडीह निवासी को एक देशी लोडेड कटटा के साथ गिरफ्तार किया गया था । छापामारी के क्रम में कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी प्रिंस गुप्ता तथा अन्य लोग भागने में सफल हुये थे, इस संदर्भ में चास थाना 72/2024 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया था। कल संध्या करीब गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त प्रिंस कुमार गुप्ता उर्फ भाटिया चन्द्रा टॉकिज के पास अपने अन्य साथियो के साथ मिलने आया है तत्पश्चात एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी किया गया तथा मौके से प्रिंस गुप्ता को लोडेड देशी कट्टा तथा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। यह बातें चास थाना में प्रेस के लोगो से बोलते हुए चास डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा। मौके पर चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
छापामारी दल सदस्य : खुर्शीद आलम पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चास थाना,पु०अ०नि० धीरज कुमार,पु०अ०नि० संदीप कुमार,सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

जमीन के अंदर बंकर बना चल रहा था शराब बनाने की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग ने किया भंडाफोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *