सेवा भारती, रांची महानगर का वार्षिकोत्सव 09 फरवरी को मनाया जायेगा-श्याम टोरका

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी रांची-सेवा भारती, रांची महानगर का वार्षिकोत्सव सह बाल मेला 09 फरवरी 2025 को डी.ए. वी, कपिलदेव स्कूल के निकट, कडरू मैदान, रांधी में आयोजित किया गया है। इस एक दिवसीय समारोह में 76 बस्ती परिवर्तन केन्द्रों से जुड़े बालक-बालिकाएं एवं स्वावलंबन केन्द्र से जुड़ी महिलाओं की सहभागिता होगी। दिन भर के कार्यक्रम के दौरान पूर्वाह्न में सेवा बस्तियों के लगभग 1500 बच्चों के बीच कोलकता की अरण्यस सोसाईटी द्वारा उनकी विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को जागृत करने हेतू कई वैज्ञानिक प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। इसी मध्य स्वावलबी महिलाओं की गोष्ठी आयोजित है। मौके पर देश भक्ति गीत प्रतियोगीता का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० आशा लकड़ा, पूर्व मेयर सह जनजातीय आयोग की राष्ट्रीय सदस्य रहेंगी। अपराह्न 02.30 बजे से सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सामूहिक मंत्रोचार, सांस्कृतिक कार्यक्रम्, योगासन का प्रदर्शन किया जायेगा। सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री महेश पोद्दार, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन जयसवाल, विधायक, हटिया विधान सभा रहेंगे।

सेवा भारती, रांची महानगर के माध्यम से विगत 25 वर्षों से समाज के वंचित, उपेक्षित, अभावग्रस्त एवं पीड़ित परिवारों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक संस्कार के सेवा कार्यों द्वारा बस्ती परिवर्तन का कार्य हो रहा है। सेवा बस्तियों एवं सेवा ग्रामों में शिक्षा आयाम के बाल संस्कार केन्द्र, किशोरी विकास केन्द्र, विद्यालय, छात्रावास का संचालन कर बच्चों को बाल मन से ही संस्कारित किया जा रहा है। जिससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में भी परिवर्तन आ रहा है। स्वावलंबन केन्द्र के माध्यम से अभावग्रस्त परिवार की महिलाएं, युवक-युवतियों का कौशल विकास कर, स्वावलंबन प्रशिक्षण दे कर स्वरोजगार से जोडने का कार्य हुआ। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का संगठनात्मक, संस्कारात्मक विकास के साथ आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंदों को समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, दैनिक चिकित्सा केन्द्र व चल चिकित्सा वाहन के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा हैं। इस प्रकार से सेवा भारती समाज के सामूहिक सहयोग से अपने सेवा के विभिन्न आयामों के माध्यम से सामाजिक जागरण, उन्नयन का निरंतर कार्य कर रही है।

मोरहाबादी मैदान में आयोजित "मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्य स्तरीय जागरूकता"

सेवा भारती पूरे झारखण्ड में शिक्षा के 269, स्वास्थ्य के 20, सिलाई कटाई व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र-26, स्वयं सहायता समूह (वैभवश्री)- 1370 एवं सामाजिक जागरण-145 सहित 1835 सेवा कार्य चला रही है। सेवा कार्यों से सेवा बस्तियों के बच्चों का साकारात्मक परिवर्तन, उनकी प्रतिभा प्रदर्शन सहित संस्था की वार्षिक उपलब्धि का प्रदर्शन वार्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाता है जिससे समाज प्रत्यक्ष देख कर सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *