बोकारो ,धनबाद, पश्चिम बंगाल में चैन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी चढा पुलिस के हत्थे, खरीदने वाला सोनार भी गिरफ्तार

हथियार जिंदा कारतूस और पांच सोने का चैन सहित अन्य समानों को पुलिस ने जप्त किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 04ता०बोकारो : बोकारो पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधी इंसाफ अली उर्फ पिटला को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार इस्नेचर चोर के निशानदेही पर सोने की चेन को खरीद कर बेचने वाले संजय स्वर्णकार के पास से पांच सोने की चेन को बरामद किया गया है. जिसका वजन 77 ग्राम है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 27 हजार रुपए की बताई जा रही है. गिरफ्तार संजय स्वर्णकार सोने की दुकान का संचालक है.जो कसमार के मधुकरपुर का रहने वाला है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैन की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी है लगातार घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं से यह अपराधी सोने की चेन की छिनतई कर लेता था। बता दें की 3 अप्रैल 24 को पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश को गुप्त सूचना के आधार पर पिण्ड्राजोरा कांड संख्या दिनांक 05 जनवरी 24 (लूट केश) के प्राथमिकी अभियुक्त इन्साफ अली उर्फ पिटला अपने गांव घटियाली में है सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा आलोक रंजन पुलिस उपाधीक्षक, नगर बोकारो के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.और टीम ने घटियाली में छापामारी किया. जिसमें उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. तथा उसकी निशानदेही पर कांड में लूटा गया एक प्लसर मोटरसाईकिल, देशी कट्टा, एक  जिंदा गोली तथा मोबाईल भी बरामद किया. अभियुक्त ने अपने दिए बयान मे बताया की बोकारो के विभिन्न थानों, धनबाद, बंगाल के विभिन्न थानों में चैन छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें इसके एक साथी और है तथा छिना गया सभी चैन एक सोनार को बेचने की बात बताई. छापामारी दल ने चैन खरीद-बिक्री करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से छीनतई के चैन तथा अन्य सामान को बरामद किया गया।

लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन में सुधार लाएं सभी बीडीओः उपायुक्त 

गिरफ्तार अभियुक्त :-इन्साफ अली उर्फ पिटला उम्र 32 वर्ष पिता कमालुद्दीन अंसारी ग्राम मोहनडीह थाना- पिण्ड्राजोरा ,संजय स्वर्णकार पिता- धनेश्वर स्वर्णकार ,ग्राम मधुकरपुर थाना कसमार को गिरफ्तार किया गया।

बरामद प्रदशों की सुची : इंसाफ अंसारी उर्फ पिटला के पास से देशी कट्टा,एक 8 MM का जिन्दा कारतुस,एक  लूटा गया बिना नम्बर प्लेट का काला रंग का बजाज प्लसर मोटर साईकिल,एक ओप्पो का का मोबाईल फोन
•••संजय स्वर्णकार के पास से एक सोने का चैन जिसका वजन करीब 19 ग्राम,एक सोने का चैन जिसका वजन करीब 13 ग्राम,एक सोने का चैन जिसका वजन करीब 15 ग्राम, एक सोने का चैन जिसका वजन करीब 11 ग्राम,सोने का चैन जिसका वजन करीब 19 ग्राम,-कुल-77 ग्राम जिसका बाजार मूल्य 5 लाख 27 हजार 142 रूपए है।  सोना गलाने वाला पाँच लीटर का गैस सिलेंडर एवं मशीन को जप्त किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज काण्ड : माह सितम्बर में कॉपरेटिव कॉलोनी में एक महिला का मंगल सूत्र में और कमरूद्दीन अंसारी मोटरसाईकिल से चैन छीन कर भाग गया था और वह मंगल-सूत्र भी मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा था। अक्टुबर माह में बोकारो स्टील सिटी सेक्टर-4 में एक महिला गेट खोल रही थी उसी समय कमरूद्दीन अंसारी मोटरसाईकिल से चैन छीन कर भाग गया था और वह चैन मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा था। माह नवंबर में बोकारो स्टील सिटी सेक्टर वन में एक महिला का कमरूद्दीन अंसारी मोटरसाईकिल से चैन छीन कर भाग गया था और वह चैन मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा था।  माह दिसम्बर में बोकारो स्टील सिटी सेक्टर वन में एक महिला का कमरूद्दीन अंसारी मोटरसाईकिल से चैन छीन कर भाग गया था और वह चैन मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा था। दिसम्बर माह में बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 में एक महिला से चैन छीना था जिसमें कमरूल होदा अपना काला अपाची मोटरसाईकिल चला रहा था तथा मैं पीछे बैठा था। कमरूल उस महिला के बगल से मोटरसाईकिल पास किया तभी  मौका देखकर उस महिला के गला से चैन खींच लिया। उस घटना में प्राप्त चैन को कमरूल होदा अपने गांव के बगल गांव मधुकरपुर के संजय सोनार को बेच कर हिस्सा 15,000/- (पन्द्रह हजार) रू० दिया था। माह दिसम्बर में सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में सेक्टर एरिया में एक महिला से चैन छीनतई की गई थी जिसका वजन करीब 8/9 ग्राम था। उस चैन को भी कमरूल होदा ने मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा था जिसमें हिस्सा में करीब 14,000/- (चौदह हजार) रू० कमरूद्दीन को दिया था। माह जनवरी 2024 में सेक्टर-5 हटिया के पास एक महिला से चैन छीना था जिसका वजन करीब 15 ग्राम था। उक्त चैन को भी कमरूल होदा मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा था जिसमें हिस्सा 21,000/- (इक्कीस हजार)रू० दिया था, माह फरवरी में कॉपरेटिव कॉलोनी में एक महिला का चैन छीनकर कमरूद्दीन अंसारी मोटरसाईकिल से भागा। था जो चैन मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा था।  माह मार्च में चेक पोस्ट चास बोकारो के पास से एक महिला का चैन छीने थे जिसमें कमरूल होदा भी मेरे साथ था। वह चैन भी मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचे थे। माह मार्च में पुरुलिया में एक महिला का चैन छीनतई की गई थी जिसमें कमरूल होदा था। वह चैन भी मधुकरपुर के संजय स्वर्णकार को बेचा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *