जिलाधिकारी महोदय ने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया।

रुद्रपुर(UK) । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेनपावर बढाते हुये प्लांट निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समय से निर्माण पूर्ण होने से क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ समय से मिल सकेगा। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मृदुला सिंह को निर्देश दिए अक्टूबर माह के भीतर प्लांट की ट्रायल टेस्टिंग प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान तरुण शर्मा, पेयजल निगम मृदुला सिंह, अधिशासी अभियंता यान्त्रिक शाखा हल्द्वानी सुधीर कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम काशीपुर शिवम द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे