राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी मंत्री गणों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रांची-चम्पाई सोरेन, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी एवं दीपिका पांडेय सिंह ने आज झारखण्ड राज्य के मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में इन सभी मंत्री गणों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी नव नियुक्त मंत्रीगणों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कई सांसद, विधायक, वरीय अधिकारी एवं गणमान्य मौजूद थे। ज्ञात हो कि हेमन्त सोरेन ने 4 जुलाई को झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था । इसके उपरांत आज उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद का गठन किया, जिसमें 11 मंत्री शामिल किए गए हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे