पुल बना रहे ठेकेदार से नौ लाख की रंगदारी मांगने वाला देशी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 24ता०बोकारो : ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे पुल में लेवी के रूप में 9 लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले को उद्वेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा अपराधियों के पास से देसी कट्टा और गोली भी बरामद किया है। यह पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है जिसका त्वरित उदभेदन करते हुए पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए सलाखों को पीछे भेजने का काम किया है। बता दें की सिटी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन ने कहा की  राजेश करमाली का अपराधिक इतिहास रहा है तथा कई थानों में मामला भी दर्ज है। उन्होनें कहा की सेक्टर 06 थाना में रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था इस मामले की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुज्य प्रकाश के आदेशानुसार इस कांड के उदभेदन एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु  एक टीम गठित किया गया तथा तकनीकी शाखा के सहयोग से चतरोचट्टी थाना अन्तर्गत ग्राम टिस्कोपी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अभियुक्त राजेश करमाली उम्र करीब 35 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो बताया कि इनके द्वारा ही उक्त वादी पुल निर्माण कंम्पनी से दो प्रतिशत लेबी कुल राशि नौ लाख का मांग किया जा रहा था। तथा लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था। उक्त अभियुक्त राजेश करमाली का अपराध स्वीकारोक्ती बयान लिया गया तो ये अपना अपराध स्वीकार करते हुए कांड में प्रयुक्त एक काला एवं भूरा रंग का कीपैड मोबाईल को इनके सहयोगी आजम शेख के पास से बरामद किया गया तथा राजेश करमाली के पास रखे एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं एक नकली पिस्टल को बरामद किया गया। अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पूरे घटनाक्रम में अभियुक्त आजम शेख ने सहयोग किया। दोनों अभियुक्तों ने अपना- अपना अपराध घटना कारित करने में स्वीकार किया है जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज जा रहा है।

जप्त सामान : एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा गोली ,एक नकली पिस्टल,एक सेलिकोर कंपनी का कीपैड मोबाईल।

लाखों रुपए का अवैध शराब जब्त ,मास्टरमाइंड अभी गिरफ्त से बाहर

अभियुक्त राजेश करमाली का अपराधिक इतिहास:-बड़कागांव थाना कांड संख्या-201/2008 दिनांक-06.12.2008 धारा-8/15/25(ए) NDPSएक्ट ,मांडू थाना कांड संख्या-121/2015 दिनांक-28.04.2015धारा-147/148/149/341/323/307/385/387/435/333/427/ भा० दे० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA ACT एवं 10/13 UPA ACT ,बड़कागांव थाना कांड संख्या-314/23 दिनांक-01.11.23 धारा-385/387 भा. द० वि०।
,सेक्टर 6 थाना कांड संख्या-09/24 दिनांक-13.04.24 धारा-387 भा० द० वि० दर्ज है।

छापामारी दल में शामिल : आलोक रंजन सिटी डीएसपी बोकारो, सुदामा कुमार दास पु० नि० सह थाना प्रभारी बी० एस० सिटी थाना, सुभाष चंद्र सिंह पु० नि० सह थाना प्रभारी सेक्टर 12 थाना, ढेना किस्कू पु० नि० सह थाना प्रभारी सेक्टर 6 थाना,प्रभात कुमार पु० अ० नि० बी० एस० सिटी थाना,दीपक राणा-थाना प्रभारी चटरोचट्टी थाना,पप्पू कुमार पु० अ० नि० सेक्टर 6 थाना,नीरज सेठ पु० अ० नि० बी० एस० सिटी थाना। एवं साथ सहस्त्र
बल शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *