रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली छात्रों ने ऑपरेशन सिन्दूर – वीरता की मिसाल” विषय पर अपनी प्रतिभा का बिखेरा जलवा 

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो :  दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में स्कूली छात्रों के लिए “ऑपरेशन सिन्दूर – वीरता की मिसाल” विषय पर विविध रचनात्मक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आद्रा स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कूल के दो परिसरों—कैम्पस-I एवं कैम्पस-II—में अध्ययनरत छात्रों के मध्य आयोजित हुआ।इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना, रचनात्मक अभिव्यक्ति तथा भारतीय रेलवे की प्रगति और उसकी सामाजिक भूमिका के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिताएं तीन श्रेणियों में आयोजित की गईं: चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध लेखन प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता

छात्रों ने पूरे उत्साह एवं सृजनात्मकता के साथ भाग लेते हुए चित्रों, लेखों और भाषणों के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की, बल्कि वीरता और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया।

विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

कैम्पस-I (आद्रा): भाषण प्रतियोगिता: प्रथम: राज चक्रवर्ती (कक्षा 10A)द्वितीय: सानवी सिंह (कक्षा 10A)तृतीय: मिता चक्रवर्ती (कक्षा 10A)

चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम: बबिता हेम्ब्रम (कक्षा 10A) द्वितीय: नेहा सिंह (कक्षा 7C)तृतीय: मिता चक्रवर्ती (कक्षा 10A)

निबंध लेखन प्रतियोगिता: प्रथम: प्रथा शांति गोस्वामी (कक्षा 10E) द्वितीय: सानवी सिंह (कक्षा 10A)तृतीय: जया फिरदोस (कक्षा 12A)

कैम्पस-II (आद्रा): भाषण प्रतियोगिता: प्रथम: देबदत्ता बनर्जी (कक्षा 7B)द्वितीय: बिदिशा चक्रवर्ती (कक्षा 7B)तृतीय: गंगोत्री दे (कक्षा 7B)

चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम: अरित्रा कुम्भकार (कक्षा 7D)द्वितीय: चंद्राणी मांझी (कक्षा 7B)तृतीय: नबानीता बिस्वास (कक्षा 7C)

निबंध लेखन प्रतियोगिता: प्रथम: अविपस्या कर्माकर (कक्षा 8A)द्वितीय: दिव्या कुमारी (कक्षा 7B)तृतीय: बिदिशा चक्रवर्ती (कक्षा 7B)

उल्लेखनीय है कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम से जुड़ा है। जिसमे दिनांक 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा, जिनमें आद्रा मंडल का जयचंडी पहाड़ स्टेशन भी सम्मिलित है। इस अवसर पर जयचंडी पहाड़ स्टेशन पर एक भव्य समारोह का आयोजन प्रस्तावित है।प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को उक्त समारोह में मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

सीआरसीएसआरई-त्रिपुरा, डीईपीडब्ल्यूडी, एमएसजेई,भारत सरकार ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *