बंदे भारत एक्सप्रेस का किया गया ट्रायल,12 मार्च को प्रधानमंत्री करेगें उद्घाटन।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 10ता०बोकारो :  12 मार्च रांची से भाया बोकारो होकर वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेगें। इससे पूर्व रविवार को  वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ. ये ट्रेन रांची से अपराह्न करीब तीन बजे खुली, जो चार बजे मुरी पहुंची. वहीं, शाम 5 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची और 5:16 बजे रांची के लिए रवाना हो गई. बोकारो रेलवे स्टेशन पर वंद भारत पहुंचते ही स्टेशन पर मौजूद विभिन्न ट्रेनों के यात्रियों ने जमकर सेल्फी दी. बता दें कि यह ट्रेन 8 कोच (चेयर कार) के साथ परिचालित होगी.  12 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस हर दिन रांची से भय बोकारो होकर वाराणसी के लिए प्रचालित होगी. यह ट्रेन रांची से सुबह 5:10 में खुलेगी, जो मुरी रेलवे स्टेशन पर 6:10 बजे, बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 8:40 बजे, गया रेलवे स्टेशन पर 10:05 बजे, सासाराम रेलवे स्टेशन पर 11:03 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर 12:15 बजे तथा वाराणसी रेलवे स्टेशन पर दिन के 13 बजे पहुंचेगी.

• वाराणसी से खुलकर रात 9:50 बजे पहुंचेगी बोकारो- वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से शाम 4:05 बजे खुलेगी. यह ट्रेन रिटर्निंग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर शाम 4:40 बजे, सासाराम रेलवे स्टेशन पर शाम 5:48 बजे, गया रेलवे स्टेशन पर शाम 6:45, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शाम 7:50 बजे, बोकारो रेलवे स्टेशन पर रात 9:50 बजे, मुरी रेलवे स्टेशन पर रात 10:48 बजे तथा रांची रेलवे स्टेशन पर देर रात 11:55 बजे खुलेगी.

मिक्स्ड गैस पाइप लाइन में चल रहा था मेंटेनेंस का काम,गैस लिकेज अफवाह,कोई कर्मचारी हताहत नही,स्थिती सामान्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *