'घर से निकले महाकुंभ नहाने, जाम में घंटों फंसे', परेशान यात्रियों ने सुनाई दास्तां

प्रयागराज, 11 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, लेकिन हाईवे पर यातायात की स्थिति बेहद खराब है। लोगों को कुछ ही दूरी तय करने में दस-दस घंटे लग रहे हैं। लाखों वाहन रोजाना जाम में फंस रहे हैं। प्रशासन जाम की समस्या से निपटने में पूरी तरह से विफल रहा है, हालांकि सोमवार को शहर में स्थिति कुछ सामान्य रही।

बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। महाकुंभ में देश के कोने-कोने से लोग अपनी निजी गाड़ियों, रोडवेज की बसों, और प्राइवेट बसों से परिवार और गांव के अन्य लोगों के साथ पहुंच रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 60 प्रतिशत लोग निजी साधनों से मेले में आ रहे हैं। हाईवे पर लगातार जाम के कारण लोग कई दिनों से परेशान हैं। जाम का मुख्य कारण बैरिकेडिंग लगाकर जगह-जगह वाहनों को रोका जाना बताया जा रहा है।

एक कार सवार ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, “ट्रैफिक की स्थिति बहुत खराब है। मेरे यहां से प्रयागराज पहुंचने में सामान्यतः 2 से 3 घंटे का समय लगता है। लेकिन, अब मैं पिछले 10 घंटे से ट्रैफिक में फंसा हुआ हूं। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है, जिससे घूमकर जाना पड़ रहा है, इससे और ज्यादा परेशानी हो रही है। हम सब बहुत परेशान हैं।”

अयोध्या से प्रयागराज जा रहे एक अन्य कार चालक ने बताया, “हम पूरी रात से चल रहे हैं और मात्र 40 किलोमीटर चल पाए हैं। इतनी ज्यादा भीड़ है कि गाड़ी से तो छोड़िये, पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो गया है। शाम 7 बजे से मैं चला हूं, तब से ही जाम में फंसा हुआ हूं। पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। सारे लोग परेशान हो गए हैं।”

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता संकट, एक्यूआई 400 पार

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *