पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और गोकशी से संबंधित सामान बरामद

गाजियाबाद, 7 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद में स्वाट टीम डीसीपी ग्रामीण और थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बाइक सवार दो गौ तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से गोकशी से संबंधित अवैध शस्त्र, छुरा, रस्सी आदि सामान बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक साजिद उर्फ सदुआ है, जो पहले भी गोकशी मामले में लिप्त रहा है और अमरोहा में ऐसे ही एक मामले में 25,000 रुपये का इनामी रहा था। दूसरा आरोपी बज्जू उर्फ अज्जू उर्फ वजाहत है, 15,000 रुपये का इनामी है।

ये दोनों आरोपी ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सड़क किनारे सीवर के गड्ढे में प्लास्टिक के कट्टों में चार गोवंशों के अवशेष फेंकने की घटना में शामिल थे। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी एनसीआर क्षेत्र से होंडा सिटी में गाय चोरी करते थे और फिर उसे दिल्ली में काटकर उसके अवशेष ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में फेंक देते थे।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट, गोकशी, चोरी, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम जैसे दो दर्जन से अधिक मामले दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, संभल, अमरोहा समेत अन्य जगहों पर पंजीकृत हैं।

पुलिस इन आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर रही है। गौरतलब है कि इनके दो साथी दो दिन पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए थे। यह एक संगठित गैंग है जो गोकशी की वारदात को अंजाम देता है।

यह लोग गोवंशों को दिल्ली ले जाकर उन्हें काटते हैं और फिर उनके बचे हुए अवशेषों को उस जगह से दूर ले जाकर फेंक देते हैं ताकि किसी को पता न चल सके।

युवाओं के लिए लाभकारी साबित हो रही ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, पीएम मोदी का जताया आभार

–आईएएनएस

पीकेटी/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *