जयपुर के परिवार पर कश्मीर में आतंकी हमला, पीड़ित ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

जयपुर, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक परिवार पर आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के अनंतनाग जिले में 13 मई 2024 को हमला किया था। इस हमले में परिवार के एक सदस्य, सन्नी उर्फ तबरेज ने अपनी एक आंख गंवा दी। यह हमला पाकिस्तान के आकाओं के इशारे पर हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के लिए पाकिस्तान के हैंडलर अली साजिद जट्ट ने आतंकियों को आदेश दिए थे, जिसके बाद आतंकियों ने अचानक जयपुर के इस परिवार पर हमला कर दिया। हमले में शामिल तीन आतंकियों – फिरदौस, मोहम्मद, और अदनान वसीम को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच तेज कर दी। कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर वसीम और सब-इंस्पेक्टर जावेद अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट ने जयपुर के इस पीड़ित परिवार से बयान लेने के लिए अनंतनाग बुलाया। इस दौरान, पुलिस ने सात आतंकियों को खड़ा कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पहचान परेड करवाई, जिसमें सन्नी उर्फ तबरेज और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

सन्नी उर्फ तबरेज ने इस हमले के बाद अपनी आंख गंवाने का दर्दनाक अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कश्मीर पुलिस ने उनसे बयान देने के लिए संपर्क किया था और जयपुर पुलिस ने भी उन्हें फोन किया था। लेकिन, इस हमले के बाद उनका कश्मीर जाने का मन नहीं करता है। उन्होंने कहा, “हमारे साथ जो हुआ, उस खौफनाक मंजर को हम आज भी नहीं भूल पाए हैं। हमारी आंखों में वह डर अब भी बना हुआ है।”

कर्नाटक में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत पर डीके शिवकुमार बोले, यह जनता की जीत है

उन्होंने आगे कहा कि उनकी दूसरी आंख से बहुत कम दिखता है और बिना सहारे के चलना अब उनके लिए मुश्किल हो गया है। इसके कारण वह घर से बाहर नहीं निकल पाते। सन्नी ने बताया कि वह अब बाहर निकलने से डरते हैं और आतंकी हमले का खौफ उनके मन में गहरा बैठ चुका है। इस हमले के कारण उन्हें न केवल शारीरिक नुकसान हुआ है, बल्कि मानसिक रूप से भी वह बहुत परेशान हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *