पेयजल व विद्युत आपूर्ति की संकट से जूझ रहे हजारी पंचायत के प्रजापति टोला व यादव टोला के ग्रामीण

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के प्रजापति टोला व यादव टोला में पानी व विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने विरोध प्रकट किया। प्रजापति टोला में मनसा मंदिर के सामने काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं जूटी और हो हल्ला किया। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हम लोग पेयजल व विद्युत आपूर्ति की समस्या से परेशान हैं। मनसा मंदिर के सामने निर्मित पानी टंकी काफी पुरानी और जर्जर होने के कारण पेयजलापूर्ति अवरुद्ध है। इसे लेकर हम सभी ग्रामीण लगभग 15 दिन पूर्व स्वांग वाशरी पीओ को लिखित आवेदन भी दिए हैं। किंतु अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जबकि यह क्षेत्र एक सीसीएल पोषित क्षेत्र है। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि गांव में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं होती है। मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने बोकारो जिला कांग्रेस पार्टी के महासचिव रामकिशुन रविदास को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करने की बात कही। रामकिशुन रविदास ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत स्वांग वाशरी के सिविल इंजीनियर से फोन पर बात किया। इसपर सिविल इंजीनियर ने पेयजल की समस्या का त्वरित समाधान करने की बात कही। वहीं रामकिशुन रविदास ने सीसीएल के बिजली मिस्त्री से भी समस्या की जानकारी ली। बिजली मिस्त्री ने कहा कि गांव में 800 केवीए विद्युत क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से आसपास के सात गांव समेत सीसीएल के कुछ आवासीय क्वार्टरो में भी विद्युत आपूर्ति होती है। अत्यधिक लोड होने की वजह से ग्रामीणों के बीच निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है। यदि गांव में अलग से 200 केवीए विद्युत क्षमता का ट्रांसफार्मर लगेगा तभी समस्या का समाधान होगा। रामकिशुन रविदास ने कहा कि सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र जीएम से मिलकर ग्रामीणों के बीच पेयजल व विद्युत आपूर्ति की समस्या को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो क्षेत्र में पेयजल व विद्युत आपूर्ति की समस्या का समाधान करने में असमर्थ रहे हैं। कहा कि मैं अपने स्तर से इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। मौके पर कांग्रेस नेत्री अनीता देवी, भवानी देवी, बबिता देवी, अनीता देवी, शर्मिला देवी, प्रेमलता देवी, कलानी देवी, टुसू देवी, सुरजी देवी, ललिता देवी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।