आनंद महिंद्रा ने निकिता को अपनी कंपनी में जॉब ऑफर किया है। आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि “आधुनिक मे हम टेक्नोलॉजी के गुलाम या स्वामी बनेंगे.
मीडिया हाउस 8ता.यूपी के बस्ती जिले के विकास कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की इन दिनों खूब चर्चा में है। बस्ती की रहने वाली निकिता ने 15 महीने की अपनी भतीजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी. दोनों घर की पहली मंजिल पर किचन के पास सोफे पर बैठे थे. उस वक्त घर पर कोई और नहीं था तभी बंदरों का झुंड घर पर आ गया और वह किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा. इसके बाद बंदरों का झुंड वामिका और निकिता की ओर हमला करने के लिए बढ़े. तुरंत निकिता ने सूझबूझ दिखाई और Alexa से डॉग की आवाज़ निकालने के लिए बोला फिर क्या था, डॉग की आवाज़ सुनकर बंदर भाग गए. अब आनंद महिंद्रा ने निकिता को अपनी कंपनी में जॉब ऑफर किया है। आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि “आधुनिक समय में बड़ा सवाल है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के गुलाम या स्वामी बनेंगे. इस युवा लड़की की कहानी यह बताती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा मानवीय प्रतिभा को बढ़ावा देगी. उसकी सोच असाधारण थी। उन्होंने कहा कि इस युवा लड़की की सोच में इस दुनिया में लीडरशिप की क्षमता है. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अगर वह कभी कॉर्पोरेट में काम करने का फैसला करती है तो मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा राइज में हम उसे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे.”