खनन क्षेत्र में.! धमकी दिए जाने के मामले में FIR दर्ज.! सिंडिकेट व वांचस्प को लेकर लोगों में भय.!  मुख्यमंत्री डीजीपी जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लें.!

सोनभद्र-मामला बना चर्चा का विषय.! वैध अवैध खनन मामले व सिंडिकेट व वाचस्प की लड़ाई को लेकर चर्चित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ रहे सिंडिकेट व वाचस्प.! शासन सत्ता सफेद पोस नेताओं का संरक्षण.? शासन प्रशासन के लोगों का मौन बने रहना.? कभी भी खनन क्षेत्र में बड़े वाद विवाद का कारण बन सकता है.? सूत्रों व चर्चा की माने तो सिंडिकेट से खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों से व्यापारीगण त्रस्त है.? वॉचस्प के आगे किसी की सुनवाई नहीं होती.? शासन प्रशासन के लोग भी उनकी सुनते हैं.? खनन क्षेत्र व व्यापारी वर्ग सुरक्षित आखिर कैसे सुरक्षित रहेगा.? मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को सिंडिकेट व वांचस्प के मामले व संरक्षण दाताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.?
– सुधीर श्रीवास्तव, आशीष सिंह के खिलाफ धारा 504, 506 और 507 के तहत मामला दर्ज.!
– उपेंदर जायसवाल ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र– ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी में संचालित ई-टेंडरिंग की खदान के  साझीदारों में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर एक साझीदार की तरफ से दो साझीदारों पर धमकाने-डराने का आरोप लगाया गया है। इस प्रकरण में उपेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ गुड्डू नामक साझीदार की तहरीर पर, पार्टनर पति सुधीर श्रीवास्तव उर्फ गणेश श्रीवास्तव और उनके साथी आशीष सिंह उर्फ बाबी सिंह के खिलाफ धारा 504, 506 और 507 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।

https://in.docs.wps.com/l/sIKTE2tD2Aae4iq8G?v=v2
ओबरा के डिग्री कालेज रोड पर रह रहे, और मूलतः कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा निवासी उपेंद्र कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि मेसर्स श्री महादेव इंटरप्राईजेज ओबरा नामक फर्म जो पत्थर खनन-परिवहन का कार्य करता है, का अंशदार है। तहरीर में कहा है कि उक्त फर्म के कार्य व्यपार में अंशदार में गुटबाजी की स्थिति से नुकसान हो रहा था। इस पर फर्म के प्रमोटर, पार्टनर अरुण सिंह यादव ने सभी पार्टनरों को विधिक नोटिस भेजी थी। तहरीर में कभी सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे ओबरा निवासी इश्तियाक अहमद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
तहरीर में कहा गया है कि सुधीर श्रीवास्तव चर्चित खनन माफिया सपा नेता इश्तियाक को अपना मालिक, स्वामी बनाकर आगे किए हैं। कुछ साल पूर्व खनन बेल्ट में अपने वर्चस्व-मनमनी, गुंडई- दादागीरी न मानने वालों को प्रतिबंधित संगठनों के जरिए हत्या कराई जा चुकी है। सुधीर श्रीवास्तव, खनन माफिया सपा नेता को आगे कर छोटे साझेदारों को कई बार भयभीत कर चुके हैं। उपेंद्र जायसवाल ने स्वयं और अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए, पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
आरोप है कि इस मामले को लेकर गत बीते 24 फरवरी 2024 की रात फर्म की एक अन्य साझीदार रिंकी श्रीवास्तव के पति सुधीर श्रीवास्तव उर्फ गणेश श्रीवास्तव ने अपने मोबाइल नंबर से, उसके मोबाईल नंबर पर फोन किया कि उसे कई तरह से डराने-धमकाने के साथ ही, यह धमकी दी कि उसे धरती छोड़ना होगा। घर से बाहर निकलने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। यह भी आरोप लगाया गया है कि गणेश श्रीवास्तव के फोन से आशीष सिंह उर्फ बाबी सिंह ने भी उसे धमकी दी और कहा कि कल से सड़क पर दिखने पर उसे और उसके साथ फर्म के प्रमोटर के भाई डिंपल यादव की भी औकात बता दी जाएगी।
दूसरी ओर ओबरा पुलिस के अनुसार इस मामले में महादेव इंटरप्राजेज के साक्षीदार बताए जा रहे उपेंद्र कुमार जायसवाल की तरफ से दी गई तहरीर पर, संबंधित फर्म के एक अन्य साझीदार के पति सुधीर श्रीवास्तव उर्फ गणेश श्रीवास्तव और उनके साथी आशीष सिंह उर्फ बाबी सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और 507 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन शुरू कराई जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ब्रांड एम्बेसडर खुद मुख्यमंत्री हों, उसका इतराना तो स्वाभाविक होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *