खोये/गिरे हुए 50 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 5ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु क्षेत्राधिकारी अपराध संजीव कटियार के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह व प्रभारी एसओजी शेषनाथ पाल के नेतृत्व में सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया । सर्विलांस सेल टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये 50 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को सफलता पूर्वक बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत लगभग 06 लाख रुपये है । बरामद किये गये 50 मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे