चेकिंग के दौरान कुल 10 लाख 10 हजार रुपये किया गया बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 6ता.सोनभद्र– नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा चोपन बैरियर पर दिनांक 5.5.2023 समय 20.45 बजे चेकिंग की जा रही थी कि रा0गंज की तरफ से आ रही स्कार्पियो सं0- यू0पी0 64 AN 2326 को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट उदयकुमार गुप्ता मय टीम उ0नि0  रामाश्रय यादन, हे0का0 श्रीकान्त राय, हे0का0 उदय कुमार यादव, हे0का0 अवधेश कुमार के साथ चेक किया गया तो वाहन में सवार अभिषेक कुमार राय पुत्र अंरुण कुमार राय निवासी ओबरा 10/72 गैस गोदाम रोड ओबरा थाना ओबरा, सोनभद्र के पास रखे हरे रंग के बैग से रुपया 1010000/- नकद कैश बरामद हुआ। उक्त नकदी के सम्बन्ध में अभिषेक कुमार राय से बैध प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया तो बताये कि यह शराब के गोदाम का पैसा है जिसका बैध प्रपत्र इस समय मेरे पास मौजूद नहीं है। अत: उपरोक्त नगदी रुयये 1010000/- को नियमानुसार मौके से सीज कराकर विधिक कार्यवाही करते हुए थाना चोपन मालखाना में सुरक्षार्थ दाखिल किया गया।

खनन न्यूज-एमएम 11 परमिट का मामला.! पट्टा धारक को पता नहीं अकाउंट से पैसा गायब, डिटेल देने से किया इनकार.! संतोष सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *