जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़/कटाव से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

बगहा के पारस नगर में किये जा रहे कटावरोधी कार्य सहित शास्त्रीनगर एवं मंगलपुर में घाट तथा वाल्मीकिनगर गंडक बराज का किया निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 15ता.बेतिया । बगहा के पारस नगर में लगभग 10 करोड़ की राशि से 1405 मीटर तक कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्य का आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा निरीक्षण किया गया तथा शास्त्रीनगर एवं मंगलपुर घाट का भी जायजा लिया गया।जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा को निर्देश दिया कि पारस नगर सहित अन्य स्थलों पर बाढ़ एवं कटाव निरोधक कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें। निरोधक कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराया जाय। उन्होंने कहा कि मैन पावर बढ़ाते हुए निर्धारित समय से पूर्व ही कार्य को पूर्ण कराया जाय।कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि एनसी बेस बनाकर पीपी रोप गैबियन से कार्य कराया जा रहा है। अबतक लगभग 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है। निर्देशानुसार मानव बल की संख्या बढ़ते हुए ससमय कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। नगर परिषद, बगहा के अभियंता द्वारा बताया गया कि पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में 10 स्थल चिन्हित करते हुए ह्यूम पाईप लगाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। पारस नगर में ह्यूम पाईप के अलावा चैम्बर भी बनाया जाएगा ताकि शहर के घरों की जलनिकासी सुगमतापूर्वक हो सके और फ्लड प्रोटेक्शन कार्य प्रभावित नहीं हो। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि शास्त्रीनगर, मंगलपुर सहित अन्य संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष व्यवस्था करेंगे तथा सतत निगरानी करते रहेंगे। ऐसे स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षात्मक सामग्री का भंडारण सुनिश्चित करेंगे ताकि विषम परिस्थिति में उसका उपयोग करते हुए त्वरित गति से बचाव कार्य किया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित माननीय विधान पार्षद श्री भीष्म सहनी तथा स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि स्थानीय नाविकों द्वारा ओभरलोडेड, गैर निबंधित नाव का परिचालन किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वहीं फ्लड प्रोटेक्शन कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम, बगहा को इस प्रकार के नावों के परिचालन पर रोक लगाने हेतु समुचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामीणों को भी फ्लड प्रोटेक्शन कार्य में सहयोग देने को कहा गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा वाल्मीकिनगर गंडक बराज का भी निरीक्षण किया गया। बराज नियंत्रण कक्ष पहुँच अभियंताओं से विगत वर्षों के वाटर डिस्चार्ज, मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी। उन्होंने निर्देश दिया कि गंडक बराज के सभी अभियंता एवं कर्मी पूरी तरह अलर्ट रहेंगे तथा जलस्तर से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराते रहेंगे। बराज के गेटों का भौतिक सत्यापन कराते रहेंगे। मरम्मति की आवश्यकता होने पर तुरंत मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही गेटों की निगरानी हेतु कैमरा का भी अधिष्ठापन कराया जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बगहा अनुपमा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैरगनिया नगर परिषद में मुहर्रम का त्यौहार हर्षोलाश के साथ मनाया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *