निर्दली प्रत्याशी संजय जैन ने नुकड़ सभा के माध्यम से स्थानीय जनता से किया विकास का वादा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.चोपन सोनभद्र-निर्दली प्रत्याशी संजय जैन ने प्रीतनगर में नुकड़ सभा का आयोजन कर विकास के मुद्दे पर स्थानीय जनता से वोट मांगते हुए कहा कि पिछले कई पंचवर्षीय से रेलवे बनाम रहवासियों की जमीन की समस्या हो या स्थानीय समस्या का समाधान का समय आ गया है।
श्री जैन ने कहा कि रेलवे बनाम स्थानीय रहवासियों की समस्या का हल नहीं निकल पाया। इस बार जनता ने अपना प्रत्याशी बदलने का मूड बना ली है। जब हमे बेघर कर दिया जाएगा तब हम विकास लेकर क्या करेंगे। वैसे भी कोई प्रत्याशी जीतेगा वो विकास करेगा ही। सरकार की जो योजना है वो नगर को तो मिलना ही है। लेकिन रेलवे बनाम रहवासियों की जो समस्या है वो संजय जैन ही पूरा कर सकते है। नुकड़ सभा में लोगों की बीच वादा किया कि आपका सहयोग रहा तो परिवर्तन ज़रूर दिखेगा। मैने खुद रेलवे के अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान के लिए एड़ी चोटी लगा दी। आज उसी का नतीजा है कि रेलवे ने आप लोगों को परेशान करना छोड़ दिया है। जितने के बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर प्रीतनगर की जनता के समस्या का हल होगा।

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे