निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित-अपर जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.सोनभद्र-अपर जिलाधिकारी/प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गयी है, राज्य निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद मुख्यालय पर शिकायत नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है, शिकायत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या-05444-222959 है, मो0 नं0-9454489827 तथा ई-मेल आई0डी0 sonnikayelec@gmail.com है। उक्त नियंत्रण कक्ष 24×7 घंटे सक्रिय रहेगा। उक्त नियंत्रण के संचालन हेतु शिफ्टवार अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गयी है, जिस पर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे