पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा,आवश्यक दिशा-निर्देश
थाना चोपन एवं थाना करमा का निरीक्षण,महिला हेल्प डेस्क के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 25ता.सोनभद्र-पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर आर पी सिंह द्वारा जनपद सोनभद्र के वार्षिक निरीक्षण के उपरांत पुलिस लाईन चुर्क सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ अपराध समीक्षा के संबंध में गोष्ठी की गई। गोष्ठी में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी एवं वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धित मामलों में पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने, पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन कराने, NBW का समय से तामिला कराने,अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री पर रोकथाम लगाने व बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने,शस्त्र निरस्त्रीकरण, गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट की प्रभावी कार्यवाही करने, थाने पर प्राप्त आवश्यक सूचनाओं को तत्काल उच्चाधिकारियों को दिये जाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
चुनाव सम्बन्धी समीक्षा-नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मी एंटी राइट गन, बॉडी प्रोटेक्टर व हेलमेट के साथ अनिवार्य रूप से रहेंगे। निर्वाचन के दृष्टिगत संबंधित थाना प्रभारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अधिक से अधिक शस्त्रों को जमा कराना तथा अराजक तत्वों को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने, जनपद के बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान डॉ यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
थाना चोपन एवं थाना करमा का वार्षिक निरीक्षण
सोनभद्र-पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा थाना चोपन एवं थाना करमा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।