फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गोवंश की तस्करी कर रहे एक ट्रक से 23 भैंस व चालक के कब्जे से 1 तंमचा 315 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 5ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर शिवगंगा हास्पिटल तिराहा, चौकी सुकृत के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अदद ट्रक संख्या- UP 64 AT 8270 (फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर) से गोवंश की तस्करी हेतु ले जा रहे 23 राशि भैंस बरामद किया गया तथा मौके से 3 अभियुक्त चालक मो अयुब पुत्र ईशा निवासी ग्राम भरवारी, थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र लगभग 54 वर्ष, शहाबुद्दीन खान पुत्र शपरुद्दीन खान निवासी ग्राम बनामसुरिया, थाना गढवा, झारखण्ड उम्र लगभग 46 वर्ष, अमन पुत्र मो जिलानी निवासी ग्राम भरवारी, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामतलाशी ली गयी तो अभियुक्त मो अयुब पुत्र ईशा के कब्जे से 1 अदद तंमचा 315 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 419/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 252/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।