भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी

कृपा शंकर पांडेय चोपन/ सोनभद्र– विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत सिंदूरिया में चल रहे सप्तदिवसिय रामलीला में प्रभु राम जन्म की लीला का सुंदर प्रस्तुति की गई जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पूरा पंडाल जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया | इस दौरान व्यास पं मूरली तिवारी, रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेश पांडेय हनुमान प्रसाद पाण्डेय, राम-जानकी पाण्डेय, रामनरायण पाण्डेय, विद्याशंकर पाण्डेय ,प्रेम शंकर पांडेय, विरेन्द्र पाण्डेय विजय शंकर पांडेय , अशोक पांडेय ,विशाल पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे |
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे