राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का किया जाये निस्तारण-सत्यजीत पाठक प्रभारी सचिव (पूर्णकालिक)

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र -आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई, 2023 को होना है लोक अदालत के सफलता पूर्वक आयोजन के सम्बन्ध में प्रभारी सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्यजीत पाठक की अध्यक्षता में बैठक की गयी, बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सचिव महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाना है जिसके लिए सभी को मिल जूलकर प्रयास करना होगा। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान व अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि वह अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने का प्रयास करेेगें। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण कराया जायेगा और राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जायेगा जिससें की अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर प्रकरणों का निस्तारण करा सकंे।