वकीलों के कार्य बहिष्कार से कामकाज रहा प्रभावित, वादकारी रहे परेशान

राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में चक्रमण कर वकीलों ने जताया विरोध

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.सोनभद्र– कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के समर्थन में वृहस्पतिवार को जनपद न्यायालय सोनभद्र परिसर में अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सोनभद्र के वकीलों ने चक्रमण कर विरोध जताया। साथ हीं न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया। वकीलों के कार्य बहिष्कार से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राबर्टसगंज कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए चक्रमण कर विरोध जताया। वकीलों ने कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की जायज मांगों का समर्थन किया। उक्त मौके पर पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय,दिनेश दत्त पाठक, राजेंद्र चौधरी, विनोद कुमार शुक्ला, योगेंद्र पांडेय,राजीव कुमार सिंह गौतम, पवन मिश्र, गोविंद मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्य, अतुल कनौजिया, आरबी दोहरे, रमेश चौबे, जय प्रकाश यादव,देवानंद चौबे, अतुल पटेल, महेंद्र कुमार सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का जिला अधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *