शराब तस्करी करके लाई गयी 1 ट्रक से कुल 316 पेटी इम्पीरियल ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे अवैध शराब परिवहन एवं तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 15.04.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व आबकारी विभाग रॉबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान इको प्वाइंट राबर्ट्सगंज के पास से एक अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई ट्रक HP 97 4289 बरामद की गयी ट्रक पर कुल 316 पेटी इम्पीरियल ब्लू अवैध शराब कीमती 25 लाख रुपये बरामद की गयी । उक्त शराब पंजाब राज्य मे बिक्री हेतु निर्मित की गयी थी जो आगामी नगर निकाय चुनाव को प्रभावित करने हेतु अवैध रुप से तस्करी करके पंजाब राज्य से उत्तर प्रदेश राज्य लायी गयी । बरामद ट्रक एवं बरामद शराब से प्राप्त दस्तावेजो के आधार पर ट्रक स्वामी सुरेश यादव पुत्र सुरजीत यादव, निवासी ग्राम व पोस्ट दमताल तहसील इन्दौरा जनपद कांगड़ा हिमांचल प्रदेश व ट्रक चालक तथा प्रीनार्ड रिकार्ड इण्डिया लिमिटेड शराब निर्माता फ्रैक्ट्री के प्रबंध निदेशक के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 60/63/72 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।