हादसे के लिए सड़क निर्माण कंपनी जिम्मेदार है.! 2 महिलाओं की मौके पर मौत.!

कृपा शंकर पांडेय चोपन सोनभद्र-थानाक्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग पर एक बाइक सवार को रेंगते हुए हाईवा वाहन फरार हो गई। बाइक सवार 2 महिलाओं की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक युवक के साथ दुग्ध मुंही बची घायल हो गई। जिसे ईलाज के लिए चोपन सामुदायिक केंद्र लाया गया।
मिली जानकारी के जुगैल थाना क्षेत्र के देवखर से विदाई कराकर बाइक सवार परिजनों के साथ वापस अपने घर पनौरा पन्नूगंज थाना रामगढ़ जा रहे थे। जैसे ही चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया बाइक सवार पहुंचे ही थे कि बालू खनन क्षेत्र जा रही तेज़ रफ़्तार हाईवा की चपेट में आ गए। जिससे बाइक पर सवार राजमती पत्नी नरेश व अन्य एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक चालक लल्लू (25) पुत्र रामचंद्र व एक दुग्ध मुहि बच्ची घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड बनाने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर शव को रोड पर रखकर ही उच्च अधिकारियों की मौके पर आने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने रोड बनाने वाली कार्यदायी संस्था और पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी और ठेकेदार जिम्मेदार है। जिनकी वजह से आये दिन हादसे पर हादसा होते है। कई बार रोड बनाने वाली संस्था के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही जा चुकी है। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। साल भर से ऊपर बनने को है फिर भी रोड पूरी तरह नहीं बनी है।
एक दिन रोड बनाने के बाद महीनों काम रोक दिया जाता है। राज्य सरकार का खनन क्षेत्र होने की वजह से हज़ारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। विधायक से लेकर मंत्री तक रोड बनाने का आग्रह कार्यदायी संस्था से कर चुके है। लेकिन रोड बनाने वाली संस्था अपना मनमाना करने से बाज नहीं आती। हट रूपी रवैया की वजह से दुर्घटन में अभी तक चार मौते रोड बनने के दौरान हो चुकी हैं।